Advertisement

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहां खेला जाएगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कब
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कब (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 25, 2023 • 09:32 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना होगा। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। भारत इस बार सफल होगा ये देखना दिलचस्प रहेगा। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 25, 2023 • 09:32 PM

हेड टू हेड 

Trending

दोनों टीमों के बीच अभी तक 42 टेस्ट मैच खेले गए है। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। उन्होंने 17 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं भारतीय टीम ने 15 मैच जीते है। 1992 की शुरूआती सीरीज के बाद से, घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपनी आठ टेस्ट सीरीज में से सात में जीत हासिल की है। केवल 2010-11 की टेस्ट सीरीज में भारत प्रोटियाज के खिलाफ ड्रॉ कराने में सफल रहा था। 

टीम न्यूज: IND vs SA 

भारत (IND)

भारत के लिए पारी की शुरुआत इस बार कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पर होगी। जायसवाल के लिए यहां खुद को साबित करना एक चुनौती होगी। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। ये भी साउथ अफ्रीका जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। मोहम्मद शमी की गैरहाजिरी में प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका (SA) 

साउथ अफ्रीकी टीम की बात की जाए तो पारी की शुरुआत डीन एल्गर और कप्तान टेम्बा बावुमा पर होगी। एल्गर चाहेंगे कि इस सीरीज में वो अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि इसके बाद वो संन्यास ले लेंगे। एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टोनी डी जॉर्जी और काइल वेरिन जैसे बल्लेबाज टीम है जिनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी केशव महाराज, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और लुंगी एनगिडी पर होगी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध था। हालांकि दोनों स्पीडस्टर्स ने नेट्स पर प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और आगामी मैच में शामिल हो सकते हैं।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, टोनी डी जॉर्जी, काइल वेरिन (विकेटकीपर), केशव महाराज, मार्को यानसेन, कागिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी। 

IND vs SA मैच डिटेल्स

स्थान: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दिनांक और समय: 26 दिसंबर, दोपहर 01:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट: IND vs SA

Also Read: Live Score

पिच में तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त जगह होगी, जो उछाल और मूवमेंट निकाल सकते हैं। गेंद पुरानी हो जाने पर स्पिनर खेल में आ जायेंगे। 

Advertisement

Advertisement