भारत बनाम साउथ अफ्रीका: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, कब (Image Source: Google)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का लक्ष्य साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना होगा। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। भारत इस बार सफल होगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 42 टेस्ट मैच खेले गए है। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। उन्होंने 17 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं भारतीय टीम ने 15 मैच जीते है। 1992 की शुरूआती सीरीज के बाद से, घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ अपनी आठ टेस्ट सीरीज में से सात में जीत हासिल की है। केवल 2010-11 की टेस्ट सीरीज में भारत प्रोटियाज के खिलाफ ड्रॉ कराने में सफल रहा था।