11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हाशिम अमला के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने रविवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 11वें मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 रन से हरा दिया। सीपीएल 2016 में यह अमेजन वॉरियर्स की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी।
जीत के लक्ष्य पीछा करने उतरी गयाना की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। देवसिच ने उन्हें खाता भी नही खोलने दिया। इसके बाद 25 रन के कुल स्कोर पर वॉरियर्स को क्रिस लिन के रूप में दूसरा झटका लगा, उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मार्टिन गुप्टिल (50) ने पारी को एक तरफ से संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज नही टिक सका। वॉरियर्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाए।
ट्रिनबागो के गेंदबाजों में शानदार प्रदर्शन किया और स्पिनर देवसिच, नरेन और सुलेमान बेन ने आपस में पांच विकेट बांटे। कूपर और कप्तान ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए।