Matthew Breetzke Breaks Navjot Sindhu World Record: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपनी धमाकेदार शुरुआत से वनडे क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे वनडे में उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जो पिछले 38 साल से अटूट था। ब्रीट्ज़के ने अपने करियर की लगातार पांच पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाकर पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया।
गुरुवार(4 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने इतिहास रच दिया। टोनी डी ज़ोरज़ी की जगह चोट के बाद टीम में वापसी करते हुए उन्होंने 77 गेंदों पर 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके, 3 छक्के शामिल रहे और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 126 गेंदों में 147 रनों की साझेदारी की। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि उन्हें रिकॉर्ड बुक्स में भी अमर कर दिया।
ब्रीट्ज़के वनडे करियर की अपनी शुरुआती पांचों पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे।
A dream start to Matthew Breetzke39;s ODI Career pic.twitter.com/PZsJgps0XJ
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 4, 2025