नंबर 8 के बल्लेबाज Matthew Forde ने जड़ा सबसे तेज ODI अर्धशतक,एबी डी विलियर्स के World Record की कर ली बराबरी
Ireland vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड (Matthew Forde fastest ODI fifty) ने शुक्रवार (23 मई) को आय़रलैंड के खिलाफ डबलिन के द विलेज में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 305.26 की स्ट्राईक रेट से 19
-mdl.jpg)
Ireland vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड (Matthew Forde fastest ODI fifty) ने शुक्रवार (23 मई) को आय़रलैंड के खिलाफ डबलिन के द विलेज में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 305.26 की स्ट्राईक रेट से 19 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान फोर्ड ने 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।
फोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की बराबरी की, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए मुकाबले में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उस मुकाबले में डी विलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे।
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक
एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका) - 16 गेंद बनाम वेस्टइंडीज, 2015
मैथ्यू फोर्ड (वेस्ट इंडीज) - 16 गेंद बनाम आयरलैंड, 2025
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 17 गेंद बनाम पाकिस्तान, 1996
कुसल परेरा (श्रीलंका) - 17 गेंद बनाम पाकिस्तान, 2015
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 17 गेंद बनाम श्रीलंका, 2015
हालांकि फोर्ड का अर्धशतक ज्यादा खास इसलिए बन जाता है क्योंकि वह मुख्य रूप से एक गेंदबाज हैं औऱ उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है।
Matthew Forde blazes into the record books
— FanCode (@FanCode) May 23, 2025
With a 16-ball fifty, he joins the company of a certain AB de Villiers for the joint-fastest ODI fifty #IREvWI pic.twitter.com/q7iw8YmMXm
एक समय फोर्ड 13 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके पास डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। लेकिन 47वां ओवर करने आए लियाम मैकार्थी की पहली गेंद वह रन बनाने से चूक गए, लेकिन अगली दो गेंदों पर लॉन्ग-ऑफ और कवर के ऊपर से लगातार छक्के जड़कर उन्होंने डी विलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
फोर्ड ने अपनी पारी में उनके 96.55% रन बाउंड्री से बनाए, पुरुषों वनडे इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी में यह सबसे ज्यादा बाउंडी प्रतिशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही आंद्रे फ्लेचर के नाम था, जिन्होंने 2009 में बैसेटेरे में बांग्लादेश के खिलाफ़ 52 रन की पारी में 50 रन (96.15%) बाउंड्री से बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
कीसी कार्टी के दूसरे वनडे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 43.1 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बना लिए थे, जब फोर्ड बल्लेबाजी करने आए। फोर्ड की पारी के दम पर 47वें ओवर में टीम 300 के पार पहुंची। फिर निचले क्रम के अन्य बल्लेबाजों के योगदान से वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। हालांकि मुकाबला बारिश के कारण बेनजीता रहा।