नंबर 8 के बल्लेबाज Matthew Forde ने जड़ा सबसे तेज ODI अर्धशतक,एबी डी विलियर्स के World Record की कर (Image Source: Twitter)
Ireland vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड (Matthew Forde fastest ODI fifty) ने शुक्रवार (23 मई) को आय़रलैंड के खिलाफ डबलिन के द विलेज में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 305.26 की स्ट्राईक रेट से 19 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान फोर्ड ने 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।
फोर्ड ने साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की बराबरी की, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए मुकाबले में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उस मुकाबले में डी विलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे।
वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक