इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 01 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शनिवार, 31 मई को एक ट्वीट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इंग्लैंड क्रिकेट ने ये बताया है कि दूसरे वनडे मैच के लिए इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ जिसमें तहत चोटिल खिलाड़ी जेमी ओवरटन की जगह मैथ्यू पॉट्स को इलेवन में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवरटन वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले वनडे मैच के दौरान छोटी उंगली में चोट लगने के बाद वनडे और टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5.2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे।