Advertisement

ENG vs WI: इंग्लैंड ने दूसरे ODI के लिए अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, सिर्फ 9 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जगह

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 01 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

Advertisement
ENG vs WI: इंग्लैंड ने दूसरे ODI के लिए अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, सिर्फ 9 वनडे मैच खेलने वाले खि
ENG vs WI: इंग्लैंड ने दूसरे ODI के लिए अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, सिर्फ 9 वनडे मैच खेलने वाले खि (England Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 31, 2025 • 05:40 PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 01 जून को सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन (England Playing XI) की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 31, 2025 • 05:40 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शनिवार, 31 मई को एक ट्वीट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इंग्लैंड क्रिकेट ने ये बताया है कि दूसरे वनडे मैच के लिए इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ जिसमें तहत चोटिल खिलाड़ी जेमी ओवरटन की जगह मैथ्यू पॉट्स को इलेवन में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवरटन वेस्टइंडीज के साथ हुए पहले वनडे मैच के दौरान छोटी उंगली में चोट लगने के बाद वनडे और टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 5.2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

बात करें अगर दूसरे वनडे मैच के लिए जेमी ओवरटन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए खिलाड़ी मैथ्यू पॉट्स की तो ये 26 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने का अनुभव रखता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 36 विकेट और वनडे क्रिकेट में 10 विकेट झटके हैं।

दूसरे वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

हैरी ब्रूक ( कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

Advertisement
Advertisement