बिग बैश लीग 2022-23 के 22वें मुकाबले में सिडनी थंडर्स ने मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली होबार्ट हरिकेन्स को 62 रन से हरा दिया। इस मैच में सिडनी के बल्लेबाज़ों ने जमकर गदर मचाया और निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 228 रन टांग दिए। एक पहाड़नुमा स्कोर का पीछा करते हुए हरिकेन्स को भी एक आतिशी शुरुआत की जरूरत थी लेकिन ओपनर डार्सी शॉर्ट तीसरे ही ओवर में आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान मैथ्यू वेड ने अपनी टीम को पीछे नहीं रहने दिया और जमकर तबाही मचाते हुए 19 गेंदों में ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। इस दौरान उनके बल्ले से चौका तो एक भी नहीं निकला लेकिन 6 बड़े-बड़े छक्के देखने लायक थे। इस दौरान उन्होंने पारी के तीसरे ही ओवर में विकेट के पीछे तीन छक्के लगाकर माहौल ही बदल दिया।
सिडनी के तेज गेंदबाज़ ब्रेंडन डोग्गेट शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन वेड के सामने उनकी एक भी ना चली। पारी के तीसरे ओवर में डोग्गेट ने कुछ गेंदें 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी डाली लेकिन वेड ने इन गेंदों पर रैम्प शॉट खेलते हुए स्टंप्स के पीछे छक्के लगा दिए। इस ओवर में तीनों छक्के देखकर ऐसा लगा कि वेड किसी तेज़ गेंदबाज़ को नहीं बल्कि स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ी कर रहे हों।
MATTY WADE!!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 31, 2022
3 sixes off ramps in an OVER #BBL12 pic.twitter.com/5mKly4eiNT