इंग्लैंड ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में वैसे तो भरपूर एक्शन देखने को मिला लेकिन मैच खत्म होते-होते ये मैच एक विवाद से भी घिर गया। कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने इस मैच के आखिरी पलों में एक ऐसी हरकत की जिसने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का सिर शर्म से झुका दिया।
दरअसलस, हुआ ये कि वेड ने अपना विकेट बचाने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड को धक्का दे दिया जिससे कि वो कैच नहीं पकड़ पाए। वेड ने वुड को जानबूझकर धक्का दिया और ये घटना कैमरे में कैद हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है औऱ इस घटना के चलते वेड और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कड़ी आलोचना भी की जा रही है।
मज़े की बात ये है कि कप्तान जोस बटलर विकेटकीपिंग कर रहे थे और हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि उन्होंने आखिरकार इस पूरे घटनाक्रम पर अपील क्यों नहीं की? हालांकि, अब खुद बटलर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि आखिरकार क्यों उन्होंने अपील नहीं की।
Wade pic.twitter.com/k9Drvzfy53
— Sachin (@Sachin72342594) October 9, 2022