'अब तक का सबसे घटिया फैसला', मयंक अग्रवाल की हुई टेस्ट टीम से छुट्टी तो भड़के यूजर्स
मयंक अग्रवाल के अलावा ईशांत शर्मा और प्रियांक पांचाल का नाम भी टेस्ट टीम से गायब हो गया है। बीसीसीआई ने भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की लेकिन मंयक अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था।
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के स्कवॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की लेकिन मंयक अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था। मंयक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार बल्लेबाज हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि मयंक श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। मयंक के भारतीय टीम से बाहर होने के साथ अब वो 6 जून से बेंगलुरु में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी नॉकआउट में अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेल सकेंगे।
Trending
टेस्ट क्रिकेट में मयंक के प्रदर्शन की बात करें तो 31 साल के इस खिलाड़ी ने 21 मैचों में भारत के लिए खेला है। मंयक के बल्ले से अब तक 1488 रन निकले हैं। 41.33 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में मंयक अग्रवाल के बल्ले से छह अर्द्धशतक और चार शतक आ चुके हैं।
मयंक अग्रवाल के करीबी दोस्त केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार बन गए हैं। इस बीच मयंक अग्रवाल को बाहर किए जाने से फैंस खुश नहीं है और उन्होंने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
Where is Mayank Agarwal? @BCCI poorest call ever #MayankAgarwal #indvseng #BCCI https://t.co/i4gM1H5oDS
— Bhavya Anand (@BhavyaAnand7) May 22, 2022
Everyone forgot - Mayank Agarwal is dropped from the India's Test Squad. This is the most shocking things in the today's Team India's Selection.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 22, 2022
Are you aware that Mayank Agarwal is dropped??? https://t.co/m1CwrS3yOq
— S. (@Shardulkar) May 22, 2022
No body talks about Mayank Agarwal. He got dropped from tests.
— Uneeb(@khan_68578) May 22, 2022
T20 matters for everyone. @vikrantgupta73 ????? https://t.co/UBICObNwEX
यह भी पढ़ें: लाइव मैच में पानी की बोतल लेकर भटक रहे थे अर्जुन तेंदुलकर, बहन सारा ने बढ़ाया हौंसला
मयंक के अलावा इशांत शर्मा भी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट मैच के अलावा, भारत और इंग्लैंड 7 से 17 जुलाई तक तीन एकदिवसीय और टी 20 मैचों की भी सीरीज खेलेगा।