भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के स्कवॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की लेकिन मंयक अग्रवाल का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था। मंयक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी शानदार बल्लेबाज हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि मयंक श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। मयंक के भारतीय टीम से बाहर होने के साथ अब वो 6 जून से बेंगलुरु में शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी नॉकआउट में अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेल सकेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में मयंक के प्रदर्शन की बात करें तो 31 साल के इस खिलाड़ी ने 21 मैचों में भारत के लिए खेला है। मंयक के बल्ले से अब तक 1488 रन निकले हैं। 41.33 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में मंयक अग्रवाल के बल्ले से छह अर्द्धशतक और चार शतक आ चुके हैं।