आईपीएल 2024 के बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को तगड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दीपक चाहर और मयंक यादव बाकी बचे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए पिछला मैच खेले थे लेकिन मैच के बीच में ही दोनों की चोट ने उन्हें फिर से परेशान किया जिसके चलते दोनों ही मैदान से बाहर चले गए थे और अब ये खबर आ रही है कि दोनों ही टूर्नामेंट में दोबारा खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दीपक चाहर के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बारे में कहा, "दीपक की चोट अच्छी नहीं लग रही है। मैं ये नहीं कहूंगा कि वो सीजन से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनका खेलना संदिग्ध है। वो चेन्नई में ही रुके हैं और हम मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।"
चेन्नई की टीम रविवार दोपहर को धर्मशाला में अपने अगले मैच में फिर से पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए चाहर टीम के साथ नहीं गए हैं।बुधवार को पिछले मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि चाहर के साथ स्थिति अच्छी नहीं है और फिलहाल फिजियो और डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।"