IPL 2024 का 44वां मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इकाना स्टेडियम में होने वाला है। पिछली बार जब इस सीजन इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया था। ऐसे में अब LSG की टीम अपने होम ग्राउंड पर RR को हराकर किसी भी हाल में हिसाब बराबर करना चाहेगी।
रफ्तार के सौदागर की होगी वापसी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में रफ्तार के सौदागर यंग पेसर मयंक यादव की वापसी हो सकती है। मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में सुपर जायंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी 3 विकेट हासिल किये, लेकिन फिर वो चोटिल हो गए जिस वजह से गुजरात टाइटंस के साथ हुए मुकाबले के दौरान वो अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं फेंक सके।