स्लो ओवर रेट (ICC का नया नियम) भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट के कारण 30-यार्ड सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर लाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और स्कॉट स्टायरिस मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच शुरू होने से पहले उसी पर चर्चा कर रहे थे। जब टीवी प्रजेंटर मयंती लैंगर ने रवींद्र जडेजा का नाम लेकर संजय मांजरेकर की चुटकी ली।
इस मामले पर बोलते हुए स्टायरिस ने कहा, 'हमने देखा है कि बहुत सारे स्पिनर डेथ में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते। राशिद खान भी इसके बहुत बड़े फैन नहीं हैं। अब यदि आपके पास सेव करने के लिए एक कम फील्डर है तो आपको अपनी पूरी रणनीति उसी तर्ज पर बदलनी होती है।'
स्टायरिस की बात को सुनकर मांजरेकर ने इसका हल बताते हुए कहा, 'एक बहुत ही क्विक सुझाव और एक बहुत ही सरल युक्ति। बस अपने ओवर जल्दी फेंको।' मयंती लैंगर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और जडेजा का नाम लेकर उनकी चुटकी लेते हुए कहा, 'संजय, हर कोई रवींद्र जडेजा नहीं होता। मुझे यह करना पड़ा।' जिसके बाद मयंती जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 31, 2022