भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जिससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेहमान टीम को इशारों ही इशारों में चेतावनी दे दी है।
दरअसल, भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। ऐसे में मेहमान टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने भारत को भी हराने की बात कही थी। अब इस पर ही हिटमैन ने अपना रिएक्शन दिया है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, उन्हें मजा लेने दो। हमारा काम ये है कि हमे मैच कैसे जीतना है। हम ये नहीं सोच सकते कि जो हमारे सामने टीम खेल रही है वो हमारे बारे में क्या सोचती है। उनकी सोच क्या है।'