MDI vs ERD Dream11: एस सिद्धार्थ को बनाएं कप्तान, 60% मुकाबले जीतती है रनचेज वाली टीम
MDI और ERD के बीच खेले जाने वाले मैच में एस सिद्धार्थ को कप्तान बनाने के बारे में आप सोच सकते हैं। एस सिद्धार्थ ने पिछले मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली थी।
MDI vs ERD Dream11: एस एस राजन T20 Trophy 2023 में आज MDI vs ERD के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बराबर की हैं ऐसे में किसी भी एक टीम के खिलाड़ी को ज्यादा से ज्याद अपनी ड्रीम टीम में शामिल करने से फैंस बच सकते हैं। MDI टीम के सलामी बल्लेबाज एस सिद्धार्थ गजब के बल्लेबाज हैं पिछले मैच में उनकी फॉर्म को देखते हुए आप उन्हें अपनी ड्रीम टीम का कप्तान बना सकते हैं। एस सिद्धार्थ ने पिछले मैच में 66 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी।
एस सिद्धार्थ के अलावा गेंदबाज एन मंदिकंदन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर आप भरोसा कर सकते हैं। एन मंदिकंदन नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट चटकाने का माददा रखते हैं। दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आ रही हैं। हालांकि, जो टीम बाद में बल्लेबाजी करे उस टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम में शामिल करने के बारे में आप विचार कर सकते हैं। रनचेज करने वाली टीम 60 प्रतिशत मुकाबलों को जीतती है।
Trending
MDI vs ERD pitch report: पिच को देखते हुए टॉस के प्रभाव को मैच से निकाला जा सकता है। ये संतुलित पिच है मतबल पहले और बाद में बैटिंग करने वाली टीम के लिए हर हाल में पिच से मदद होगी ही होगी। लेकिन, टी20 क्रिकेट की तेजी को देखते हुए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर भरोसा करना उचित होगा। इस पिच पर एवरेज स्कोर 147 रनों का है।
MDI vs ERD Dream11 Team: के मुथुकुमार, एस सिद्धार्थ, एच राजा, सी अरविलंगम (उपकप्तान), डी विजय, के विग्नेश, पी विजय, एम मोहना प्रसाथ, वी हेमंत कुमार, जी धयानंती, एन मंदिकंदन (कप्तान)।
MDI vs ERD Dream11 Team 2: एस गिरी हरन, एस सिद्धार्थ (कप्तान), सी अरविलंगम, डी विजय, के विग्नेश, पी विजय, एम मोहना प्रसाथ, वी हेमंत कुमार, जी धयानंती, एन मंदिकंदन (उपकप्तान)।
MDI probable eleven: सिद्धार्थ, एच राजा, आर विवेक, के मथेश्वरन, के मुथुकुमार (विकेटकीपर), पी विजय, के विग्नेश, राजमोहन, ए अविनाश, एन मणिकंदन, एस सबरीथरन (कप्तान)।
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
ERD probable eleven: अरिवलगन, बाला कुमारन, दयानिधि, एस. गिरिहरन (विकेटकीपर), गुरु राघवेंद्रन (कप्तान), हेमंत कुमार, एम.मोहना प्रसाद, एम.पार्थिबन, एस प्रशांत, डी.आर. विजय, विनुकुमार के.एस।