मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी (Akash Kumar Choudhary Cricketer) ने रविवार (9 नवंबर) को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में इतिहास रच दिया। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट ते इतिहास में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सूरत में रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान आकाश ने 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और इस दौरान उन्होंने लगातार 8 छक्के जड़े, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास के इतिहास में पहले कोई क्रिकेट नहीं कर पाया था।
उन्होंने पारी के 126वें ओवर में बांए हाथ के स्पिनर लिमार डाबी की गेंदों पर छह छक्के मारे, और ऐसा करके वह एक खास क्लब में शामिल हो गए जिसमें पहले सिर्फ रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स ही थे। साउथ अफ्रीका के माइक प्रॉक्टर ने भी लगातार छह छक्के मारे थे, लेकिन वो दो ओवरों में के बीच में आए थे।