Advertisement
Advertisement
Advertisement

मेहदी हसन मिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले बने चौथे बांग्लादेशी गेंदबाज

बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए है।

Advertisement
मेहदी हसन मिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले बने चौथे बांग्लादेशी ग
मेहदी हसन मिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, ये बड़ा कारनामा करने वाले बने चौथे बांग्लादेशी ग (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 30, 2024 • 06:33 PM

बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और और मुस्तफिजुर रहमान कर चुके हैं। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 30, 2024 • 06:33 PM

मिराज ने भारत के खिलाफ खेले कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आकाश दीप को आउट करके इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किया।  उन्होंने ये कारनामा 169वीं पारी में किया। बांग्लादेश की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर शाकिब है जिन्होंने 487 पारियों में 712 विकेट चटकाए है। 322 पारियों में 389 विकेट के साथ पूर्व तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा काबिज है। 222 पारियों में 323 विकेट लेकर मुस्तफिजुर रहमान तीसरे स्थान पर मौजूद है। मिराज के नाम 169 पारियों में 300 विकेट हासिल किये है और वो चौथे स्थान पर है। मिराज ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किये। 

Trending

चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन से आगे खेलने उतरी थी और पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने 194 गेंदों में 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेली। भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।   

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 34.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बांग्लादेश पर 52 रन की अहम बढ़त हासिल की है। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन और केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेश के लिए पहली पारी में मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट चटकाए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत स 26 रन पीछे है। 

Advertisement

Advertisement