Faheem Ashraf and Usman Shinwari (Melbourne Renegades Twitter)
मेलबर्न, 4 दिसंबर| बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ और बाएं हाथ के गेंदबाज उस्मान शिनवारी को लीग के आने वाले संस्करण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
बीबीएल की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है। शिनवारी सीजन के पहले सात मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि अशरफ आठ मैचों के लिए। इंग्लैंड के हैरी गार्नी और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इन दोनों का स्थान लेंगे।
अशरफ पहली बार बीबीएल में खेलेंगे जबकि शिनवारी 2018 में रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके हैं।