संसद ने गाया, “जीत के आने वाला धोनी है”
वर्ल्ड कप का नशा क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ संसद में भी चढ़ा है। संसद में देश के विकास, किसान और रोजगार पर बहस और सियासी उठापटक के बाद जैसे ही कुछ सांसदों को वक्त मिला
नई दिल्ली, 20 मार्च (Cricketnmore) वर्ल्ड कप का नशा क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ संसद में भी चढ़ा है। संसद में देश के विकास, किसान और रोजगार पर बहस और सियासी उठापटक के बाद जैसे ही कुछ सांसदों को वक्त मिला, उन्होंने टीम धोनी के लिए गाना रिकॉर्ड कर डाला।
जरूर पढ़े⇒ भारतीय टीम वास्तव में सिर्फ धोनी की टीम है : कपिल देव
Trending
बांग्लादेश को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखने की चाह में कुछ सांसदों ने एक गाना शूट किया है। इसकी अगुआई अभिनेता से नेता बने भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने की।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी और अनुराग ठाकुर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को एक गाना (जीत के आने वाला धोनी है, धोनी है) गाते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस गाने की विडियो क्लिप में मनोज तिवारी के साथ बीजेपी की एक अन्य सांसद मीनाक्षी लेखी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सुप्रिया सुले भी गाने की मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि ठाकुर हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव भी चुने गए हैं। उन्होंने इस वीडियो का लिंक सोशल साइट ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'यह गाना सांसदों की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को समर्पित है।'
एजेंसी