IPL 2021: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में कब शामिल होंगे हार्दिक पांड्या, शेन बॉन्ड ने दिया बड़ा अपडेट
आईपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली। पहले मैच में एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई के 20 रनों से हराया तो वही दूसरे में केकेआर ने 7 विकेट
आईपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली। पहले मैच में एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई के 20 रनों से हराया तो वही दूसरे में केकेआर ने 7 विकेट से मात दी।
मुंबई के लिए इन दो मैचों में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए। यही कारण है कि टीम का संतुलन पहले जैसा नहीं लग रहा है और कही ना कही पांड्या की भरपाई करना मुंबई के लिए टेढ़ी खीर है।
Trending
इसी बीच मुंबई के कोच शेन बॉन्ड ने हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि पांड्या अब ठीक हो रहे हैं और वो सही से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बहुत जल्द ही वो मैदान पर दिखेंगे।
बॉन्ड ने कहा कि 26 सितंबर को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या के खेलने की बड़ी संभावना है।
केकेआर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खत्म हुए 34वें मैच के बाद बॉन्ड ने हार्दिक पांड्या पर बातचीत करते हुए कहा,"हार्दिक पांड्या से सही से ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो खेलने के बहुत करीब है। हम अपनी टीम को बैलेंस करने के साथ-साथ भारतीय टीम को भी बैलेंस करने की ओर देख रहे हैं। इस फ्रैंचाइजी ने एक चीज बहुत अच्छा किया है कि वो इस खिलाड़ी का ध्यान रख रहे हैं। ना सिर्फ इश टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश बल्कि साथ में आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी तैयारी चल रही है। इसलिए ऐसा उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या को अगले मैच में शामिल किया जाएगा।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टीम के गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि टीम को कोई जल्दी नहीं है। वो चाहते है कि हार्दिक पांड्या मैदान पर तभी उतरे जब वो बिल्कुल फिट हो और मैनजमेंट पांड्या को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती।