MI bowling coach Shane Bond throws light on Hardik Pandya’s injury status (Image Source: Google)
आईपीएल के दूसरे चरण के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली। पहले मैच में एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई के 20 रनों से हराया तो वही दूसरे में केकेआर ने 7 विकेट से मात दी।
मुंबई के लिए इन दो मैचों में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए। यही कारण है कि टीम का संतुलन पहले जैसा नहीं लग रहा है और कही ना कही पांड्या की भरपाई करना मुंबई के लिए टेढ़ी खीर है।
इसी बीच मुंबई के कोच शेन बॉन्ड ने हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि पांड्या अब ठीक हो रहे हैं और वो सही से ट्रेनिंग कर रहे हैं। बहुत जल्द ही वो मैदान पर दिखेंगे।