Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंपायरों की गलती पर भड़का ये बड़ा दिग्गज, अंपायरों की लगा डाली क्लास

मुंबई, 10 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात खेले गए मैच में अंपायरों के कुछ फैसलों पर मुंबई इंडियंस टीम के कोच माहेला जयवर्धने ने निशाना साधा है। मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट से

Advertisement
अंपायरों की गलती पर भड़का ये बड़ा दिग्गज, अंपायरों की लगा डाली क्लास
अंपायरों की गलती पर भड़का ये बड़ा दिग्गज, अंपायरों की लगा डाली क्लास ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2017 • 06:01 PM

मुंबई, 10 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात खेले गए मैच में अंपायरों के कुछ फैसलों पर मुंबई इंडियंस टीम के कोच माहेला जयवर्धने ने निशाना साधा है। मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने स्वयं को अंपायर द्वारा पगबाधा आउट करार दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। 

इस नाराजगी को लेकर रोहित को मैच रेफरी की ओर से फटकार भी मिली थी। इस मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से हराया था और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मैच के बाद अंपायरों पर निशाना साधते हुए मुंबई टीम के कोच महेला ने कहा कि आशा है कि प्रतिद्वंदी टीम विकेट लेने में अधिक मेहनत करेगी न कि अंपायर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2017 • 06:01 PM

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

महेला ने कहा, "ऐसा होता है। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। मुझे नहीं लगता कि और कोई ऐसी गलतियां कर सकता है। हमें बदलाव की आशा है कि आगे से प्रतिद्वंदी टीम हमारे विकेट लें न कि अंपायर।" आईपीएल के 10वें संस्करण में अधिकतर भारतीय अंपायर हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों की संख्या कम है। पिछले सीजन में एक मैच में एक स्थानीय अंपायर के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंपायर भी शामिल होता था। 

इस आईपीएल सीजन में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला ने अंपायरों के स्तर पर चिंता जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने अम्पायरों के समर्थन में भी कुछ शब्द कहे।  जयवर्धने ने कहा, "यह इस सीजन की शुरुआत है। अंपायरों के लिए भी यह काम आसान नहीं है। आईपीएल एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट है और हर किसी पर सबकी नजर होती है। इसमें केवल खिलाड़ी ही नहीं, कोचिंग स्टॉफ, टीमें और अंपायर भी आते हैं। आशा है कि आगे बढ़ते हुए इस टूर्नामेंट में अंपायर और भी संजीदगी के साथ काम करेंगे।"

Trending

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Advertisement

TAGS
Advertisement