Advertisement

ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड, वसीम-फ्लैचर ने ठोके तूफानी पचास, MI ने 157 रनों से जीता मैच

मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem), कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और आंद्रे फ्लैचर (Andre Fletcher) के अर्धशतकों के दम पर एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने रविवार (29 जनवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल...

Advertisement
ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड, वसीम-फ्लैचर ने ठोके तूफानी पचास, MI ने 157 रनों से जीता मैच
ILT20 2023: कीरोन पोलार्ड, वसीम-फ्लैचर ने ठोके तूफानी पचास, MI ने 157 रनों से जीता मैच (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2023 • 12:23 AM

मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem), कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और आंद्रे फ्लैचर (Andre Fletcher) के अर्धशतकों के दम पर एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने रविवार (29 जनवरी) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers )को 157 रनों से हरा दिया। एमआई ने 241 रन के जवाब में डेजर्ट वाइपर्स 12.1 ओवर में 84 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2023 • 12:23 AM

डेजर्ट वाइपर्स के लिए पुछल्ले बल्लेबाज टॉम कुरेन और मार्क वॉच ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को नहीं छू सके। एमआई के लिए फजलहक फारूकी ने तीन विकेट, जहूर खान, इमरान ताहिर ने दो-दो, ट्रेंट बोल्ट, ड्वेन ब्रावो और डैन मूसली ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई एमिरेट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। यह टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

मुहम्मद वसीम और आंद्रे फ्लैचर ने मिलकर एमआई को धमाकेदार शुरूआत दी और दोनों ने 12.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने डैन मूसली ने चौथे विकेट के लिए 89 रन जोड़े।

टॉप स्कोरर रहे वसीम ने 44 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 263.16 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन ठोके। फ्लैचर ने 39 गेंदों में 50 रन और डैन मूसली ने 17 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

डेजर्ट वाइपर्स के लिए टॉम कुरेन ने दो और मथीशा पथिराना ने एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement