WATCH: IPL में ना बिकने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने खेली तूफानी पारी, MI ने दुबई कैपिटल्स पर दर्ज की रोम (Image Source: X.Com (Twitter))
एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने बुधवार (17 दिसंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) को 7 रन से हरा दिया दिया। एमआई की छह मैच में तीसरी जीत है, वहीं कैपिटल्स की छह मैच में चौथी हार।
जॉनी बेयरस्टो ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एमआई एमिरेट्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंदों में 167.50 की स्ट्राईक रेट से 67 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इनके अलावा कोई खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।