Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangaluru, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार, 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप विराट कोहली को कप्तान बना सकते हैं। विराट टूर्नामेंट में पांच मैचों में अब तक 105 की स्ट्राइक रेट से 316 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली के नाम टी20 फॉर्मेट में 12310 रन दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह को चुन सकते हो। बुमराह टूर्मामेंट में अब तक 5 विकेट चटका चुके हैं। वानखेड़े में हुए पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। उनके नाम टी20 फॉर्मेट में 265 विकेट दर्ज हैं।