Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार, 06 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कप्तान बना सकते हो। हेड एक आक्रमक बैटर हैं और अब तक सीजन में 9 मैचों में 194 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बना चुके हैं। इस दौरान हेड के बैट से एक सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी देखने को मिली है। हेड ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हो। SKY सीजन में अब तक 3 हाफ सेंचुरी ठोककर 232 रन बना चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 5 शतक और 49 अर्धशतक दर्ज हैं।