Ishan Kishan distract Venkatesh Iyer: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर की सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की थी। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शानदार लय में नजर आ रहे थे वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर कम ही लोगों की नजर गई।
ईशान किशन ने वेंकटेश अय्यर को आउट करने के लिए अनोखी चाल चली। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ने बल्लेबाज के पास जाकर कुछ शब्द कहकर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की। ईशान किशन की ये ट्रिक MI के लिए काम आ गई और अय्यर ठीक अगली गेंद पर निपट लिए।
कार्तिकेय द्वारा फेंके जा रहे 6 वें ओवप की तीसरी गेंद पर अय्यर ने छक्का जड़ा बस इसके बाद ईशान किशन जो विकेटकीपिंग कर रहे थे वो अय्यर के पास गए और उन्हें कुछ शब्द बोले। हालांकि, उस वक्त ईशान किशन की बातों पर अय्यर ने बिल्कुल भी रिएक्शन नदीं दिया।
— Krishna Tiwari (@krishnaa_ti) May 10, 2022