1st ODI: माइकल ब्रेसवेल के तूफानी शतक से न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराया, वनडे इतिहास में पहली बार हु (Image Source: Twitter)
Ireland vs New Zealand: माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के रिकॉर्ड शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार (10 जुलाई) को डबलिन में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को एक विकेट से हरा दिया। आयरलैंड के 300 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी। जिसके बाद ब्रेसवेल ने पांच गेंदों में 24 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी। वनडे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 50वें ओवर में 20 या उससे ज्यादा रन चेज कर के जीत दर्ज की है।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रेसवेल ने 82 गेंदों में दस चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली। यह वनडे में सफल रन चेज में नंबर 7 या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।