Advertisement

क्लार्क के भारत के खिलाफ पूरे किए 2000 रन, उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज

आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज यहां पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी शतकीय पारी के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 20:02 PM
Michael Clarke
Michael Clarke ()
Advertisement

एडिलेड, 10 दिसंबर (हि.स.)। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज यहां पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी शतकीय पारी के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किये। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आस्ट्रेलिया के दूसरे और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं। क्लार्क ने 128 रन बनाये जिससे भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में उनके कुल रनों की संख्या 2042 पर पहुंच गयी है।

उनसे पहले आस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग ( 2555 रन ) ने 2000 से अधिक रन बनाये थे। क्लाइव लायड ( 2344 ), जावेद मियादाद ( 2228 ) और शिवनारायण चंद्रपाल (2171) अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। कप्तान के रूप में क्लार्क ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने जिन 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है उनमें 57 . 35 की औसत से 3728 रन बनाये हैं।
उनका यह कप्तान के रूप में 14वां शतक है। क्लार्क ने कुल 28वां शतक बनाया। इनमें से 17 टेस्ट शतक उन्होंने अपनी सरजमीं पर लगाये हैं। उन्होंने आखिरी शतक इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बनाया था।

Trending



इसके बाद उन्होंने आज शतक लगाने से पहले शून्य, दो, तीन, 47 और पांच रन की पारियां खेली थी. क्लार्क के अलावा आस्ट्रेलियाई पारी में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ ने भी शतक लगाये। यह छठा अवसर है जबकि आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ एक पारी में शतक जड़े। एडिलेड में 1948 और 2007 . 08 में भी उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाये थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS