Advertisement

क्लार्क की कप्तानी में 'बैगी ग्रीन कल्चर' के गायब रहने से ऑस्ट्रेलिया की हुई ये हालत:जॉन बुचनान

सिडनी, 11 अगस्त | टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जॉन बुचनान ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि क्लार्क की कप्तानी में 'बैगी ग्रीन कल्चर' की छाप कहीं देखने

Advertisement
Michael Clarke eroded Australia's team Baggy Green
Michael Clarke eroded Australia's team Baggy Green ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 11, 2015 • 10:13 PM

सिडनी, 11 अगस्त | टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क की आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कोच जॉन बुचनान ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि क्लार्क की कप्तानी में 'बैगी ग्रीन कल्चर' की छाप कहीं देखने को नहीं मिली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 11, 2015 • 10:13 PM

34 साल के क्लार्क ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच बुरी तरह से हारने के बाद पांचवें टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। जब से क्लार्क ने अपने संन्यास की घोषणा की है तब से उनका करियर आलोचकों और पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आ गया है। बुचनान उनमें से एक हैं। बुचनान ने कहा, "स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोटिंग और अन्य क्रिकेटरों ने वास्तव में बैगी ग्रीन कल्चर को विशेष रूप से बरकरार रखने की एक अच्छी कोशिश की, लेकिन मैंने महसूस किया कि माइकल की कप्तानी में यह खतरे में रही, और कुछ हद तक गायब भी हो गई। जिससे मुझे निराशा हुई है।"

62 साल के बुचनान ने ये भी कहा कि क्लार्क टीम के कल्चर में फिट होने में नाकाम रहे। बुचनान ने कहा, " मुझे याद है जब मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर उसके साथ बैठकर समझाया करते थे कि उनका उद्देश्य क्या हासिल करना है।"

बुचनान की ही तरह पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज हेडन ने भी क्लार्क की आलोचना की। हेडन ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में क्लार्क की साथी खिलाड़ियों से कम बनती थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एंड्रयू सायमंड्स की भी क्लार्क से नहीं बनती थी। उन्होंने कहा कि क्लार्क पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की तरह एक प्राकृतिक लीडर नहीं थे। 

Trending

(आईएएनएस

Advertisement

TAGS
Advertisement