जस्टिन लैंगर के ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पैट कमिंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले मिचेल जॉन्सन और अब माइकल क्लार्क ने कमिंस को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस मामले पर कमिंस को सामने आकर फैंस को सच्चाई बतानी चाहिए।
माइकल क्लार्क ने सोमवार (7 फरवरी) को द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बोलते हुए कहा कि कई फैेंस को लगता है कि लैंगर के बाहर निकलने में कमिंस की भूमिका हो सकती है और इसलिए सारी बात सामने आनी चाहिए और कमिंस अगर सब के सामने आकर बात नहीं करेंगे तो उनकी छवि ही खराब होगी।
माइकल क्लार्क ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई जनता बेवकूफ नहीं है और पैट कमिंस के साथ यही मेरी बात है। उनकी छवि काफी साफ-सुथरी है। हालांकि, उनकी छवि को झटका लगा है जब तक कि वो सामने आकर अपनी राय नहीं देते हैं। मिचेल जॉनसन ने पैट कमिंस के बारे में क्या कहा। एक टीममेट, उसके एक दोस्त ने उसे काफी कुछ सुनाया।"