विराट के आइडिया को माइकल वॉन ने बताया फ्लॉप, 'Best Of Three' को लेकर दिया तीखा रिएक्शन
कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट
कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया।
इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेताओं का फैसला करने के लिए भविष्य में कम से कम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Bes Of Three) की बात कही। अब माइकल वॉन ने विराट के इस बयान पर अपना तीखा रिएक्शन दिया है।
Trending
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए वॉन ने लिखा, “शेड्यूल में यह कहां फिट होगा ? क्या फाइनल वाले साल में आईपीएल अपने 2 सप्ताह कम करेगा ताकि बेस्ट ऑफ थ्री में ये फिट हो सके? मुझे इसमें शक है, फाइनल एक ऐसा मैच है जहां टीमों / खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। यही उन्हें इतना महान बनाता है।”
Where in the schedule would it fit in ?? Are the IPL going to reduce the year of the final tournament by 2 weeks so it could fit in ? Doubt it ..: Finals are one off games where teams/individuals know they have to deliver … that’s what makes them so great https://t.co/MhqHkp5lvH
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 24, 2021
वहीं, इस करारी हार के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की जा रही है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया को चोकर्स का टैग देने लगी है।