Cricket Image for इन दो टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, माइकल वॉन ने की बड़ी भविष्यवाणी (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की चौतरफा तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हो गए हैं। टीम इंडिया की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है।
वॉन ने इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है। वॉन का मानना है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भिड़ सकती हैं।
वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि आज का टी 20 फाइनल 8 महीने में टी 20 विश्व कप का फाइनल हो सकता है। इसी मैदान पर, इंग्लैंड जीतने वाला है।'