Advertisement

एक बार फिर वसीम जाफ़र ने दिया करारा जवाब, तो माइकल वॉन ने भी कुछ इस तरह किया रिएक्ट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक अटपटा बयान दिया था। वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था जिसके बाद टीम इंडिया के...

Advertisement
Cricket Image for एक बार फिर वसीम जाफ़र ने दिया करारा जवाब, तो माइकल वॉन ने भी कुछ इस तरह किया रिएक्
Cricket Image for एक बार फिर वसीम जाफ़र ने दिया करारा जवाब, तो माइकल वॉन ने भी कुछ इस तरह किया रिएक् (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 15, 2021 • 02:56 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक अटपटा बयान दिया था। वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने उनको कड़ा जवाब दिया था लेकिन अब वॉन ने एक बार फिर जाफर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 15, 2021 • 02:56 PM

कप्तान कोहली पर वॉन के बयान के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था, "एक्स्ट्रा उंगली ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन ही है।"

Trending

अब वॉन ने जाफ़र के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है। वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि आप मेरे साथ सहमत हैं वसीम।' हालांकि, वॉन के इस जवाब के बाद जाफर क्या रिप्लाई देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

वहीं, ये पहली बार नहीं है जब वसीम और वॉन के बीच ऐसा कुछ हुआ हो। इससे पहले भारत -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जब वॉन पिच को लेकर अपना दुख जता रहे थे तब भी जाफर ने कई मौकों पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के छक्के छुड़ाए थे।

Advertisement

Advertisement