इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक अटपटा बयान दिया था। वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने उनको कड़ा जवाब दिया था लेकिन अब वॉन ने एक बार फिर जाफर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है।
कप्तान कोहली पर वॉन के बयान के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था, "एक्स्ट्रा उंगली ऋतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन ही है।"
अब वॉन ने जाफ़र के इस ट्वीट पर रिएक्ट किया है। वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि आप मेरे साथ सहमत हैं वसीम।' हालांकि, वॉन के इस जवाब के बाद जाफर क्या रिप्लाई देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
I presume you are agreeing with me Wasim !! https://t.co/vPS2VBB1mf
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 14, 2021