इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल 2020 की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। यह टीम चयन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर एक पेपर पर लिखकर शेयर किया जिसमें उनके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ियों के नाम दर्ज थे। इसमें दिलचस्प बात यह रही कि इस टीम में वॉन ने दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिखकर काटा है और उसके बाद उन्होंने वहां मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम लिखा है।
वॉन ने अपनी इस टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और इस साल के ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन को बतौर ओपनर चुना है। तीसरे नंबर पर इस साल मुंबई के तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है। इस टीम में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स मौजूद है। पांचवें पर वॉन ने मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह दी है।
वॉन की इस टीम में दो बड़े ऑलराउंडरों को जगह मिली है और दोनों ही मुंबई इंडियंस की टीम से है। इसमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है तो वहीं दूसरा नाम कीरोन पोलार्ड का है।