इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली का खराब फॉर्म उनकी टीम के लिए हानिकारक साबित हुआ और टीम किसी तरह प्लेऑफ तक तो पहुंच गई लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। भारत के पूर्व कप्तान इस साल के आईपीएल सीज़न में 16 मैच खेलने के बाद केवल 341 रन ही बना सके और अगर विराट कोहली के रुतबे से इन आंकड़ों को देखा जाए तो खुद विराट इस सीज़न को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।
कोहली को लेकर पिछले काफी समय से कई सारी बातें सुनने को मिली। पिछले साल के आईपीएल के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके साथ ही सभी फॉर्मैट्स में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का भी उनको कोई फायदा नहीं हुआ और वो आज भी अपने पुराने फॉर्म को पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें एक सलाह दी है।
वॉन का कहना है कि विराट को कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहिए। क्रिकबज पर बोलते हुए, वॉन ने कहा, "उसे बस थोड़ा सांस लेने की जरूरत है। विराट को अपना बैग पैक करना चाहिए और अपने परिवार के साथ कुछ समय के लिए छुट्टियों पर चले जाना चाहिए। उसके बाद इंग्लैंड के लिए विमान पर चढ़ो और फिर गेंदों को मारना शुरू करो।"