Advertisement

'सब बर्बाद हो गया, सीरीज 1-1 से बराबर', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन मान ली हार

रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मज़बूत स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

Advertisement
Cricket Image for 'सब बर्बाद हो गया, सीरीज 1-1 से बराबर',  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरे टेस्ट
Cricket Image for 'सब बर्बाद हो गया, सीरीज 1-1 से बराबर', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दूसरे टेस्ट (Image Credit: Cricketnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 13, 2021 • 04:08 PM

रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मज़बूत स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। रोहित के साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अर्द्धशतक लगाकर अंग्रज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर ट्वीट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 13, 2021 • 04:08 PM

वॉन ने अपने इस ट्वीट में ज्यादा कुछ ना लिखकर सीधे तौर पर ये कहने की कोशिश की है कि इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट मैच हारने वाली है और अब ये सीरीज 1-1 से बराबर होने वाली है।

Trending

इस पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ' सब बर्बाद हो गया, सीरीज 1-1 से बराबर।'

आपको बता दें कि वॉन का ये ट्वीट दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन के दौरान आया। उनके इस ट्वीट से ज़ाहिर होता है कि वो और इंग्लैंड के ज्यादातर फैंस भारतीय टीम की अच्छी शुरूआत के बाद इस टेस्ट मैच को हारने वाले हैं। हालांकि, अभी दूसरे टेस्ट का पहला ही दिन है इसलिए ये कहना मुश्किल होगा कि ये मैच किस करवट बैठेगा।

Advertisement

Advertisement