Advertisement

IPL : माइक हेसन बने RCB के डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस,ये दिगग्ज बना हेड कोच

नई दिल्ली, 23 अगस्त | इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस नियुक्त किया गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन...

Advertisement
Royal Challengers Bangalore
Royal Challengers Bangalore (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2019 • 05:34 PM

नई दिल्ली, 23 अगस्त | इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस नियुक्त किया गया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच बेंगलोर के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2019 • 05:34 PM

बेंगलोर ने गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा से अलग होने का निर्णय लिया और अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया।

Trending

डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस के रूप में हेसन बेंगलोर के टीम की नीति, रणनीति, कार्यक्रम, स्काउटिंग और प्रदर्शन प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होंगे। वह खिलाड़ियों और कोच के साथ काम करेंगे और बेंगलोर की टीम प्रबंधन का भी हिस्सा होंगे।

बेंगलोर ने हेसन के लिए यह एक नई पोजिशन बनाई है। हेसन इसस पहले, न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के भी मुख्य कोच और मेंटोर रह चुके हैं और उनका अनुभव बेंगलोर के बहुमूल्य साबित होगा।

टीम के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने कहा, "बेंगलोर का उद्देश्य सबसे विश्वसनीय, सम्मानित एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टी-20 फ्रेंचाइज बनने का है और इसलिए हमारा निरंतर प्रयास टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए उत्कृष्ट एवं उच्च प्रदर्शन की संस्कृति बनाना है।"

हेसन ने भारतीय टीम का कोच बनने के लिए भी आवेदन किया था और रवि शास्त्री को हराने के बेहद करीब आ गए थे।
 

Advertisement

Advertisement