Advertisement

WATCH: मीर हमज़ा ने गेंद से मचाया धमाल, दो गेंदों में वॉर्नर और हेड को किया बोल्ड

पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज मीर हमज़ा ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को मेलबर्न टेस्ट में वापस ला खड़ा किया। उन्होंने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 28, 2023 • 11:23 AM
WATCH: मीर हमज़ा ने गेंद से मचाया धमाल, दो गेंदों में वॉर्नर और हेड को किया बोल्ड
WATCH: मीर हमज़ा ने गेंद से मचाया धमाल, दो गेंदों में वॉर्नर और हेड को किया बोल्ड (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा ने एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दो गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने दोनों खतरनाक बल्लेबाजों डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड किया और मेजबान टीम को 17/4 के स्कोर पर ला खड़ा किया।

वार्नर ने पहले ऑफ-स्टंप के बाहर एक छोटी गेंद को मिड-विकेट की ओर पंच करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स में जा घुसी। वो अपने शॉट चयन से निराश थे और निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी लेकिन कंगारू टीम को दो गेंदों में दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब अगली गेंद पर, ट्रेविस हेड भी क्लीन बोल्ड हो गए।

Trending


मीर हमजा ने हेड को पहली ही बॉल एक अविश्वसनीय इनस्विंगर डाली जिसका हेड के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद हेड के बल्ले और पैड के बीच से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी और हेड का पहली ही गेंद पर काम तमाम हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में डर का माहौल था और हमज़ा और पाकिस्तानी टीम का जश्न देखने लायक था। हालांकि, दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी रिकवरी कर ली। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में फिर से टॉप पर ला खड़ा किया।

Also Read: Live Score

इससे पहले तीसरे दिन की सुबह पाकिस्तानी टीम 264 रन तक पहुंचने में सफल रही। आमेर जमाल और शाहीन अफरीदी ने निचले क्रम में कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को सिर्फ 54 रनों तक ही सीमित रखा। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया को कितनी जल्दी ऑलआउट कर पाती है क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया 300 तक पहुंच गया तो पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना भी मुश्किल हो जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement