पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा ने एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दो गेंदों पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने दोनों खतरनाक बल्लेबाजों डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड किया और मेजबान टीम को 17/4 के स्कोर पर ला खड़ा किया।
वार्नर ने पहले ऑफ-स्टंप के बाहर एक छोटी गेंद को मिड-विकेट की ओर पंच करने की कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह से नाकाम रहे और गेंद बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स में जा घुसी। वो अपने शॉट चयन से निराश थे और निराशा उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी लेकिन कंगारू टीम को दो गेंदों में दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब अगली गेंद पर, ट्रेविस हेड भी क्लीन बोल्ड हो गए।
मीर हमजा ने हेड को पहली ही बॉल एक अविश्वसनीय इनस्विंगर डाली जिसका हेड के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद हेड के बल्ले और पैड के बीच से होती हुई स्टंप्स में जा घुसी और हेड का पहली ही गेंद पर काम तमाम हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में डर का माहौल था और हमज़ा और पाकिस्तानी टीम का जश्न देखने लायक था। हालांकि, दो गेंदों में दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी रिकवरी कर ली। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में फिर से टॉप पर ला खड़ा किया।
Mir Hamza gets David Warner and Head in 1 over to get Pakistan in the contest vs Australia
— AP (@AksP009) December 28, 2023
#PAKvAUS #AUSvsPAK #AUSvPAK pic.twitter.com/ATEXexRama