पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला बीते शनिवार (2 दिसंबर) को सियालकोट और एबटाबाद के बीच कराची में खेला गया था। इस मैच में एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, सियालकोट की इनिंग के दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज़ मिर्ज़ा ताहिर बेग हिट विकेट आउट हो गए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना 12वें ओवर में घटी। याहिर की गेंद पर ताहिर बेग एक जोरदार शॉट खेलना चाहते थे। इसी बीच जब उन्होंने तेजी से शॉट मारा तब अचानक वो अपना संतुलन खो बैठे। दरअसल, उन्हें मांसपेशियों पर खिंचाव आया था जिस वजह से उनके लिए संतुलन बनाना बेहद मुश्किल हो गया और वो विकेट पर ही गिर गए।
Mirza Tahir Baig had a bizarre and unfortunate end to his stay at the crease #NationalT20 | #ABTvSKT | #AajaMaidanMein pic.twitter.com/XdB0uXP4Jb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 2, 2023
इस तरह मिर्ज़ा आउट हो गए थे, लेकिन राहत की बात ये थी कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। अब पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो अपनी टीम के अगले मैच से पहले पूरी तरह रिकवर करें और एक बार फिर टीम के लिए खूब रन बनाए। बात करें अगर इस मुकाबले की तो सियालकोट ने इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन जोड़े थे।