टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, 2 दिग्गजों ने छोड़ा टीम का साथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बेहद बड़ा झटका लगा है। पहले तो वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषणा हुई है और उसके बाद फिर एक बुरी खबर सुनने को मिली। पाकिस्तान के हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बेहद बड़ा झटका लगा है। पहले तो वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम घोषणा हुई है और उसके बाद फिर एक बुरी खबर सुनने को मिली।
पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुख्ता किया।
Trending
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अंतरिम कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। यह सीरीज 17 सितंबर से शुरू होगी।
मिस्बाह ने इसका कारण बताते हुए कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना है और साथ ही वो बायो बबल से भी बाहर निकलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा,"ये समझते हुए कि मुझे बहुत समय परिवार से दूर बिताने पड़े है। मैंने काफी दिन बायोबबल में गुजारा है। मैने फैसला किया है कि इस पद से हट जाउंगा।"
वकार ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि जब मिस्बाह उल हक ने उन्हें अपने भविष्य को लेकर बताया तब वकार ने भी उनके साथ अपने पद को छोड़ने का फैसला किया।