Advertisement

मिशेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किया ऐसा कारनामा, इंग्लैंड पहली पारी में 294 रन पर हुई आउट

13 सितंबर। इंग्लैंड की टीम यहां द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 294 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक

Advertisement
मिशेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किया ऐसा कारनामा, इंग्लैंड पहली पारी में  294 रन हुई आउ
मिशेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार किया ऐसा कारनामा, इंग्लैंड पहली पारी में 294 रन हुई आउ (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 13, 2019 • 04:52 PM

13 सितंबर। इंग्लैंड की टीम यहां द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 294 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (70) ने बनाए। बटलर के अलावा, कप्तान जोए रूट ने 57 और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने 47 रनों का योगदान दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 13, 2019 • 04:52 PM

मेजबान टीम ने गुरुवार को अपने पहले दिन के स्कोर आठ विकेट पर 271 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पैट कमिंस ने 294 के कुल योग पर बटलर को आउट कर दिया। जैक लीच (21) भी इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

Trending

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि कमिंस को तीन और जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले।

आपतो बता दें कि मिशेल मार्श ने अपने टेस्ट करियर में पहली दफा 5 विकेट हॉल करने में सफलता पाई है। मिशेल मार्श ने 18.2 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर मेडन देकर 46 रन खर्च करने के साथ ही 5 विकेट लेने का कमाल किया। इससे पहले मिशेल मार्श का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस साल 2015 में मेलबर्न टेस्ट में 61 रन देकर 4 विकेट था। 

Advertisement

Advertisement