India Vs Zealand 3rd ODI Highlights: इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों ने भारतीय गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। लक्ष्य के जवाब में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन टीम इंडिया जीत तक नहीं पहुंच सकी। न्यूजीलैंड ने मुकाबला 41 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला ज्यादा असरदार साबित नहीं हो सका। न्यूजीलैंड की शुरुआत जरूर खराब रही और टीम ने शुरुआती ओवरों में हेनरी निकोल्स (5) और डेवन कॉनवे (0) के विकेट गंवा दिए।
इसके बाद विल यंग ने 41 गेंदों में 30 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। असली कहानी चौथे विकेट के लिए डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की साझेदारी ने लिखी। दोनों बल्लेबाज़ों ने 219 रन की दमदार साझेदारी कर भारतीय गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।