मिचेल सैंटनर ने हवा में डाइव मारकर लपका हैरतअंगेज कैच, बाउंड्री पर जाती गेंद को विकेट में बदला, देखें Video
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के...
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने शुक्रवार (2 अगस्त) को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए द हंड्रेड 2024 के मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के सैम कुरेन (Sam Curran) का हैरतअंगेज कैच लपका। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ औऱ ओवल इनविंसिबल्स को मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली हार मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल की टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुरेन ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला। जहां सैंटनर ने अपने दाईं तरफ भागते हुए हवा में डाइव मारकर गेंद को जमीन से टकराने से पहले ही लपक लिया। कुरेन ने अपनी पारी में तीन गेंद खेलकर 2 रन बनाए।
Trending
सैंटनर ने इस मुकाबले में 24 रन देकर ओवल के कप्तान सैम बिलिंग्स का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और फील्डिंग में दो कैच पकड़े।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 19 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 100 गेंद में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमें निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के जड़े। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम 9 विकेट गवाकर 126 रन ही बना पाई। डोनोवन फ़ेरेरा ने 24 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके।