Mitchell Starc becomes the Fastest to get to 50 World Cup wickets (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार (8 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने पारी के पहले ही ओवर में ईशान किशन को आउट कर दिया। वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे किशन बाहर जाती गेंद पर खराब शॉट खेलकर स्लिप में कैमरून ग्रीन को आसान सा कैच थमा बैठे।
किशन को आउट करते हुई स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने 19वीं पारी में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 25 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।
स्टार्क इस टूर्नामेंट के इतिहास के पांचवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।