Mitchell Starc Considering Putting His Name Up For IPL 2022 Mega Auction (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बुधवार (12 जनवरी) को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन में शामिल होने के बारे में विचार क रहे हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022 Mega Auction) का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है।
स्टार्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह छोटे फॉर्मेट की बढ़ती लोकप्रियता और टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल 2022 में खेल सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए उन्हें और 2 दिन का समय लगेगा।
स्टार्क ने कहा, " मैं छह साल से आईपीएल नहीं खेला हूं। पिछले कुछ समय में टी-20 की बढ़ती लोकप्रियता और इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए निश्चित तौर पर इस पर विचार करना जरूरी है।”