ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक छह महीने पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया। हालांकि, स्टार्क ने टी-20 फॉर्मैट से रिटायरमेंट लेने के बाद एक सनसनीखेज खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि वो अपनी रिटायरमेंट के बारे में अपने कैप्टन को ही बताना भूल गए थे।
35 वर्षीय स्टार्क ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 65 मैचों में 7.74 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए हैं। वो एरॉन फिंच की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे। इस बीच, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए, स्टार्क ने खुलासा किया कि उन्होंने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और अपने तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन कप्तान मिचेल मार्श से बात करना भूल गए।
उन्होंने कहा, "मुझे शायद मिची (मिचेल मार्श) को फोन करना चाहिए था। उन्होंने मुझे मैसेज किया और कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम के ज़रिए पता चला। मुझे इस बात का बुरा लगा कि मैंने कप्तान को नहीं बताया। माफ़ करना, मिची। मैंने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी बताया था, मैंने उनसे पूछा नहीं था। मैंने रॉनी (एंड्रयू मैकडॉनल्ड) से बात की और फिर उन दोनों से कहा कि मैं अब खेल नहीं पाऊंगा। हां, बस इतना ही।"