ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट सिर्फ 79 रनों पर ले लिए। भारत के लिए गेंद से कप्तान जसप्रीत बुमराह तो चमके ही लेकिन डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया।
राणा ने इस मैच की पहली पारी में दो विकेट झटके और इस दौरान उनकी रफ्तार भरी गेंदबाजी से मिचेल स्टार्क थोड़ा डरे हुए भी नजर आए। इस दौरान स्टार्क मज़ेदार अंदाज़ में हर्षित को चेतावनी देते हुए भी नजर आए। इस समय स्टार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो हर्षित को कहते हैं कि वो उनसे भी तेज़ बॉलिंग करते हैं।
स्टार्क इस वायरल वीडियो में कहते हैं, 'हर्षित मैं तुमसे तेज़ बॉल डालता हूं, मेरी याद्दाश्त बहुत अच्छी है।' स्टार्क की ये बात सुनकर हर्षित अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हालांकि, स्टार्क ने अपनी टीम के लिए एक छोर संभाले रखा और लड़ते रहे।
Mitch Starc offers a little warning to Harshit Rana #AUSvIND pic.twitter.com/KoFFsdNbV2
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024