England vs Australia 3rd ODI: इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (24 सितंबर) को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास खास रिकॉर्ड का मौका होगा
स्टार्क अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिचेल जॉनसन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्टार्क ने अभी तक 122 मैच की 122 पारियों में 239 विकेट लिए हैं, वहीं जॉनसन ने 153 मैच की 150 पारियों में 239 विकेट हासिल किए। 380 विकेट के साथ ग्लेन मैक्ग्राथ औऱ ब्रेट ली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं औऱ 291 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में स्टार्क का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उन्होंने 23 मैच में 41 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा है।