Mitchell Starc ने चुनी अपनी ऑल टाइम T20 XI, ये 3 इंडियन प्लेयर किये टीम में शामिल (Mitchell Starc All Time T20 XI)
Mitchell Starc All Time T20 XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन चुनी है। इस टीम में उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी को शामिल किया है।
पत्नी एलिसा हीली को किया टीम में शामिल
मिचेल स्टार्क ने अपनी ऑल टाइम टी20 टीम चुनते हुए एक फीमेल क्रिकेटर को अपनी टीम में चुना जो कि कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी एलिसा हीली हैं। एलिसा हीली एक विकेटकीपर बैटर हैं और तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, हीली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कैप्टन भी हैं। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपनी टी20 टीम में जगह दी है।