Mitchell Starc with wife Alyssa Healy (Twitter)
6 मार्च,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (7 मार्च) को वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 0-2 से पीछे। इस मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बाहर हो गए हैं। लेकिन इसके पीछे का कारण कोई चोट नहीं हैं।
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया औऱ भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले जाने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल देखने वापस अपने वतन लौट रहे हैं।
स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। वह अपनी पत्नी को अपने देश में वर्ल्ड कप फाइनल मे खेलते हुए देखने का खास मौका नहीं गवाना चाहते। इसलिए उन्होंने वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया।