PAK vs AUS: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 53.4 ओवरों तक की पिटाई, डेब्यू पर मिचेल स्वेपसन के नाम हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
Pakistan vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर Mitchell Swepson पर अनचाहा कारनामा, तोड़ा Ian Botham का 38 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
Pakistan vs Australia Test: पाकिस्तान औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच करांची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (196 रन), मोहम्मद रिजवान (नाबाद 104 रन) और अब्दुला शफीक (96 रन) के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए। इस दौरान स्वेपसन की जमकर पिटाई हुई।
स्वेपसन ने दूसरी पारी में 53.4 ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 156 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने एक टेस्ट की चौथी पारी में बिना कोई विकेट हासिल किए सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Trending
इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा। बॉथम ने 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में बिना कोई विकेट लिए 117 रन दिए थे।
बता दें कि स्वेपसन ने पहली पारी में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
Most runs conceded by a wicketless bowler in fourth innings of a Test:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 17, 2022
156 - Mitchell Swepson v PAK, 2022
117 - Ian Botham v WI, 1984
105 - Monty Panesar v IND, 2008
103 - Paul Adams v WI, 2004
102 - Jason Krejza v SA, 2008#PAKvAUS
पाकिस्तान के बल्लेबाजों बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में रिकॉर्ड 172 ओवर खेलकर असाधारण मैच को ड्रॉ कर दिया। आजम ने पाकिस्तान को हार से बचाने के लिए दो दिनों में 10 घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की, पांचवें दिन शेष 12 ओवर के पहले आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद की किरण मिली, लेकिन नाबाद रिजवान ने मेजबान टीम को मैच में बनाए रखा और अपना शतक बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में दूसरी बार विफल कर दिया गया।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं औऱ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 21 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा।