Pakistan vs Australia Test: पाकिस्तान औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच करांची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में कप्तान बाबर आजम (196 रन), मोहम्मद रिजवान (नाबाद 104 रन) और अब्दुला शफीक (96 रन) के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए। इस दौरान स्वेपसन की जमकर पिटाई हुई।
स्वेपसन ने दूसरी पारी में 53.4 ओवरों में बिना कोई विकेट चटकाए 156 रन दिए। इसके साथ ही उन्होंने एक टेस्ट की चौथी पारी में बिना कोई विकेट हासिल किए सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा। बॉथम ने 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में बिना कोई विकेट लिए 117 रन दिए थे।