क्रिकेट जगत की बड़ी खबर, महान दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिया संन्यास
3 सितंबर। भारतीय महिला क्रिकेट की धोनी कही जाने वाली मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिताली राज वैसे वनडे क्रिकेट खेलती रहीगी। आपको बता दें कि अगले साल टी-20 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप...
3 सितंबर। भारतीय महिला क्रिकेट की धोनी कही जाने वाली मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मिताली राज वैसे वनडे क्रिकेट खेलती रहीगी।
आपको बता दें कि अगले साल टी-20 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है लेकिन उससे पहले ही मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
Trending
मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल में 32 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 2012 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप और 2016 में बांग्लादेश में आोजित टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर चुकी हैं।
89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मिताली राज ने 84 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2364 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 37.52 का रहा है. इसके साथ - साथ टी-20 इंटरनेशनल में मिताली राज ने 17 अर्धशतक जमाए हैं।
BREAKING: @M_Raj03 announces retirement from T20Is
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 3, 2019
She led India in 32 T20Is including the three Women’s WT20 World Cups in 2012 (Sri Lanka), 2014 (Bangladesh) and 2016 (India).
More details here - https://t.co/Yuv1CaCXFv pic.twitter.com/Y6n5irOoME